Adani Energy: अदाणी ग्रुप की एनर्जी-पावर कारोबार से जुड़ी हुई कंपनी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) ने दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 73% बढ़ा और 325 करोड़ से बढ़कर 562 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आय में भी इस तिमाही में 28% का उछाल देखने को मिला है. कंपनी की आय 4,562.7 करोड़ से बढ़कर 5,830 करोड़ रुपये हो गई है.