Delhi में शाहदरा जिला के सीमापुरी थाना इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठियों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है. यहां E-43 की बस्ती में तीन दिन से लगातार मुहिम चलाई जा रही है. सीमापुरी थाने के SHO अपनी टीम के साथ 3 दिन से इस बस्ती में पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. इनके दस्तावेजों की जांच-परख की जा रही है. अभी तक 32 लोगों की पहचान हुई है. जिन्होंने ये कबूल भी किया है कि वो बांग्लादेशी हैं. लेकिन उनके पास भारतीय दस्तावेज हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं सहयोगी पल्लव मिश्रा.