Acharya Sri Pundrik Goswami जी श्रीमद भागवत कथा के माध्यम से जीवन और मृत्यु के गूढ़ रहस्यों को उजागर कर रहे हैं। परीक्षित के श्राप और शुकदेव जी के उपदेशों के माध्यम से, जानिए कैसे worst time को best association में बदला जा सकता है। इस प्रवचन में जीवन की अनिश्चितताओं और मृत्यु की अटल सच्चाई पर गहरा चिंतन किया गया है। आचार्य जी बताते हैं कि कैसे हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं और मृत्यु के भय से मुक्त हो सकते हैं।