एग्जिट पोल के आने के साथ ही बीजेपी के एक बार फिर सत्ता में आने की बात तेज हो गई है. तकरीबन सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को 300 या उससे ज्यादा सीटें दी गई हैं. पोल ऑफ पोल्स में भी बीजेपी को 302 या इससे ज्यादा सीटें मिलने की बात कही गई है. इन सब के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए के अन्य साथियों के लिए डिनर का आयोजन किया है. सूत्रों के अनुसार इस डिनर पार्टी में अमित शाह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आगे की रणनीति पर बार कर सकते हैं.