Ganpati Visarjan Accident: पुणे में गणपति विसर्जन 2025 के दौरान एक दुखद हादसे में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा चाकन क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में हुआ, जहां भारी भीड़ के बीच भक्त गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए नदियों और तालाबों की ओर जा रहे थे। दूसरी ओर, मुंबई में गणेश विसर्जन का भव्य उत्सव देखने को मिला, जहां लालबागचा राजा समेत कई मंडलों ने भव्य मिरवणूक निकाली। इस वीडियो में देखिए पुणे के हादसे और मुंबई के उत्सव की पूरी जानकारी।