Saudi Crown Prince India Visit: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख अल नाहयान भारत के दौरे पर हैं... और आज वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं...दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर अहम चर्चा हो रही है... अबू धाबी के क्राउन प्रिंस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे... क्राउन प्रिंस के साथ UAE सरकार के कई मंत्री और कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी आया है... भारत और संयुक्त अरब अमीरात के संबंध बहुत ही घनिष्ठ हैं और खाड़ी देशों में वो भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है... हाल के सालों में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और संस्कृति समेत सभी क्षेत्रों में संबंध काफ़ी गाढ़े हुए हैं... और ये दौरा उसी दिशा में काफ़ी अहम माना जा रहा है...