एनडीटीवी (NDTV) की स्पेशल यूथ कॉन्क्लेव ‘NDTV युवा’ में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), अमित पंघल (बॉक्सर), दुती चंद (एथलीट), नीरज चोपड़ा (जेवलिन थ्रोअर) और विनेश फोगाट (रेसलर) 'एशियाड के नए सितारों की धूम' सत्र में आए और इस सत्र का संचालन अफशां अंजुम ने किया. अभिषेक बच्चन ने खिलाड़ियों और उनके संघर्ष के बारे में बताया. अभिषेक बच्चन ने माना कि अगर खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय हर तरह की सुविधाएं दी जाएं तो वे खेल के मैदान में चमत्कार कर सकते हैं. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने फीफा (FIFA) प्रमुख के तंज के बारे में भी अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया. अभिषेक बच्चन ने बताया, “बहुत साल पहले रियो वर्ल्ड कप के लिए पापा के साथ गया था. फीफा के हेड ने तंज कसा था और इसने मुझे बहुत हर्ट किया था. उन्होंने फुटबॉल लेकर कहा था कि ‘130 करोड़ लोग और 11 लोग मैदान में उतार नहीं सके.’ मैंने उनसे कहा कि क्रिकेट के मैदान में आइए वो 11 लोग दिखा देंगे हम क्या कर सकते हैं.”