आसमान के बाजीगर: बहुत बारीकी से रोमांचक करतब दिखाती है 'सूर्यकिरण' टीम

  • 16:11
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2018
सूर्यकिरण एयरफ़ोर्स की एलीट टीम है. 9 विमानों वाली एशिया की इकलौती एरोबेटिक टीम है सूर्यकिरण. भारतीय वायुसेना का 52वां स्क्वॉड्रन है सूर्यकिरण. सूर्यकिरण को शार्क्स के नाम से भी जानते हैं. नौजवानों को एयरफ़ोर्स से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है सूर्यकिरण. यह टीम बहुत बारीक़ी से रोमांचक क़रतब दिखाती है. डिस्प्ले के दौरान 700-800 किलोमीटर की रफ़्तार होती है.

संबंधित वीडियो