बनेगा स्वस्थ इंडिया: आरोग्य रक्षक से बच्चों ने सीखा हैंड हाइजीन का तरीका

  • 2:50
  • प्रकाशित: फ़रवरी 02, 2020
स्वच्छता से स्वास्थ्य मुहिम अंतर्गत आरोग्य रक्षक कार्यक्रम ने केरल के थन्नावली में बच्चों को हाथ धोने के तौर करीकों के बारे में बताया गया और इसे रोज अमल में लाया गया. बच्चों को बताया गया कि आखिर साफ सफाई में सबसे पहले हाथ स्वच्छ रखना कितना जरूरी है. इस मुहिम का सीधा असर ग्राउंड पर बच्चों के स्वास्थ्य में देखने को मिला.

संबंधित वीडियो