महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, आरे में नहीं बनेगा मेट्रो कार शेड | Read

  • 0:46
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) ने आरे मेट्रो कारशेड के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली सभी लोगों पर से केस हटाने का एलान किया है. इसके साथ ही सीएम ने आरे की 800 एकड़ जमीन को वन भूमि भी घोषित किया है. सीएम ने कहा कि हमने शिव सेना के रूप में पहले भी इस कारशेड का विरोध किया था. सीएम ने कहा कि अब मेट्रो कारशेड कंजूमार्ग पर शिफ्ट किया जाएगा. आरे में कोई कारशेड नहीं होगा. उन्होंने बताया कि कंजूमार्ग सरकारी जमीन है, इसलिए वहां कारशेड ट्रांसफर करने से कोई अतिरिक्त कॉस्ट नहीं आएगा.

संबंधित वीडियो