दिल्ली नगर निगम के पांच वार्ड में हुए उपचुनावों के बुधवार को घोषित परिणामों में चार वार्ड में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. इस जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है और कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न मना रहे हैं. कार्यकर्ता मैसेज दे रहे हैं कि 'दिल्ली के लिए आप, बीजेपी साफ'. ढोल-नगाड़ों के बीच एक आप नेता ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस चुनाव में बीजेपी शून्य पर है. भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया.