देश में बुधवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर पहला प्रोटेस्ट हुआ. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने अभी तक करीब 6.5 करोड़ वैक्सीन डोज़ 84 देशों को एक्सपोर्ट कर दी हैं जबकि देश के ही सभी लोगों को वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने हेड क्वार्टर से लेकर बीजेपी हेड क्वार्टर तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. हालांकि इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता बिना मास्क या मास्क नीचे किये हुए दिखे...