आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पार्षद चुनाव का टिकट दिलवाने के बदले कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में गुरुवार को दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) के समक्ष पेश हुए. एसीबी ने नगर निकाय चुनाव में ‘आप’ के एक कार्यकर्ता की पत्नी के लिए टिकट की व्यवस्था कराने के लिए कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में मंगलवार को त्रिपाठी के साले और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था.