आप नेता आतिशी के खिलाफ बंटवाए गए पर्चों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आप ने इन पर्चों के लिए गौतम गंभीर पर आरोप लगाया है, लेकिन गंभीर ने आरोपों का खंडन किया है और मनीष सिसोदिया, आतिशी और केजरीवाल को मानहानि का नोटिस भेजा है. आतिशी इस मामले को लेकर महिला आयोग भी गई हैं. गौरतलब है कि आतिशी के खिलाफ कुछ पर्चे बंटवाए गए हैं जिनमें अपमानजनक बातें लिखी हुई हैं.