ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर लौटीं मीरा बाई चानू का जोरदार स्वागत

  • 5:08
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2021
मीरा बाई चानू टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत वापस आ गई हैं. उनका स्वदेश लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीता है. मीरा बाई चानू एक संघर्ष वाली यात्रा करके यहां तक पहुंची हैं. भारत के इतिहास में वे हमेशा याद रखी जाएंगी. वेट लिफ्टिंग में मीरा बाई ने जबर्दस्त तरीके से अपना कौशल दिखाया.उन्होंने 117 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश की थी. वे सिल्वर मेडल हासिल करने में सफल रहीं. मीरा ने एनडीटीवी से कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि इतने सारे लोग मेरा स्वागत करने आएंगे. इतना प्यार मिला, कभी नहीं सोचा था.

संबंधित वीडियो