चोरी की नर्सरी : बच्चों को चोरी सिखाता अनोखा गांव

  • 8:54
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2015
रांची से करीब 450 किलोमीटर दूर हम झारखंड के साहिबगंज जिले में पहुंचे। दिल्ली से सटे नोएडा में बीते चार सालों के दौरान चोरी करते जो 15 बच्चे पकड़े गए वो इसी गांव के हैं, पहले लगा कि कि कोई गिरोह बच्चों को जबरन ले आता है और उसे अपराध करने पर मजबूर करता है। लेकिन यहां के कुछ लोगों का भरोसा जीतने के बाद जो तस्वीर सामने आई। वो हिला देने वाली निकली।

संबंधित वीडियो