कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में रोज बसता है 60 कंटेनरों का एक गांव

  • 1:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2022
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में 60 कंटेनरों का एक गांव साथ चल रहा है. 119 भारत यात्रियों सहित 230 लोग, 60 डिब्बों का छोटा सा गांव रोज बसाते हैं, फिर अगली सुबह दूसरी मंजिल के लिये निकल जाते हैं. 60 कंटेनरों की ये दुनियां रोज ट्रकों में लाद दी जाती हैं. इनमें ही राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा में उनके रोज के सहयात्री रूकते हैं. इसी पर देखिए एनडीटीवी की ये स्पेशल रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो