MLA Mukesh Raushan Crying Viral Video: बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है। वहीं चुनाव से पहले बिहार के राजनीतिक गलियारे में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने हाल ही में हसनपुर विधानसभा सीट के बजाय महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वहीं उनके इस घोषणा से राजद के भीतर हलचल मच गई है। तेज प्रताप यादव के इस फैसले से महुआ के मौजूदा राजद विधायक मुकेश रोशन काफी दुखी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मुकेश रोशन को सीट खोने के डर से रोते हुए देखा जा सकता है।