Bhopal News: कहते हैं कि शिक्षा समाज को बदलने की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन जब संसाधनों की कमी और सुविधाओं की दिक्कत हो, तो यह काम और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल ने इन मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए जो मिसाल कायम की है, वो सचमुच प्रेरणादायक है। झुग्गी बस्ती में बसे इस स्कूल में न सिर्फ बच्चों की जिंदगी बदल रही है, बल्कि शिक्षकों की मेहनत और इनोवेशन की कहानी हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देती है। चलिए देखते हैं भोपाल के शाहपुरा इलाके के पास बिरसा मुंडा नगर में स्थित शासकीय सम्राट अशोक माध्यमिक शाला की खास कहानी #BhopalNews #EducationForAll #InspiringSchoolStory #GovernmentSchool #TeachersEfforts #MadhyaPradesh #EducationInnovation