गाजियाबाद के कौशांबी में अनोखा बुक एक्सचेंज फेयर लगता है, जिसमें स्कूली बच्चे अपनी किताबों का आदान-प्रदान करते हैं. इस बुक फेयर में जरूरतमंदों को मुफ्त में स्कूली किताबें मिल जाती हैं. इस अनोखे पुस्तक मेले में आने वाले स्कूली बच्चे भी खुश हैं. बच्चे यहां अपनी पुरानी किताबें दान कर रहे हैं और अपनी अगली क्लास या जरूरत की किताबें भी ले रहे हैं. मंदिर में लगने वाले इस मेले में पहली से 12वीं क्लास के छात्रों को बुलाया गया है.