Israel में छिड़ी 'अजीब जंग', अपनी ही सेना से लड़ रहे PM Netanyahu!

  • 3:38
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2025

 

इजरायल में एक अनोखी जंग छिड़ गई है, जहाँ प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी ही सेना के खिलाफ खड़े हैं। नेतन्याहू ने गाजा पर पूर्ण कब्जे का आदेश दिया है, लेकिन सेना इस फैसले का पुरजोर विरोध कर रही है। सेना को बंधकों की जान, अनिश्चितकालीन कब्जे में फंसने और पहले से ही दो अन्य मोर्चों पर लड़ने का डर है। वहीं, नेतन्याहू के लिए यह अपनी कट्टरपंथी सरकार और कुर्सी बचाने की राजनीतिक मजबूरी है। यह टकराव प्रधानमंत्री की राजनीतिक जिद और सेना की जमीनी हकीकत के बीच है, जो इजरायल के भविष्य की दिशा तय करेगा।

संबंधित वीडियो