खास पेशकश : साल 2015 का पंचनामा

  • 27:30
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2015
2015 का साल लोगों के लिए काफी उम्मीदें ले कर आया था। देश में नई-नई सरकार आई थी। लोगों ने बड़े भरोसे से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को बड़े बहुमत से सत्ता पर बिठाया था और मई के बाद जनवरी आ गया था। मोदी सरकार और जनता के बीच का हनीमून भी खत्म होने जा रहा था। जनता इंतजार कर रही थी कि चीजें बदलनी कब शुरू होगीं...