मध्य प्रदेश में मुक्तिधाम यानी श्मशान घोटाला सामने आया है. अकेले गुना ज़िले में करोड़ों की राशि निकाल ली गई लेकिन श्मशान या तो बने नहीं और बने भी तो आधे-अधूरे. प्रशासन ने जब संबंधित सरपंचों, अधिकारियों के खिलाफ FIR करने की धमकी दी तो रातों-रात श्मशान बन गए. इन गांवों में एक समस्या पहले भी थी. दबंग, दूसरी जाति के लोगों को अपने श्मशान में शव जलाने की इजाज़त नहीं देते थे. ऐसे में उम्मीद थी कि सरकारी सहयोग से श्मशान बनेंगे तो ये दिक्कत दूर होगी लेकिन भ्रष्टाचार ने इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया.