PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की जापान यात्रा पर हैं. पीएम मोदी ने जापान के अपने समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ बैठक की और इसके बाद कहा कि भारत-जापान की साझेदारी दोनों देशों के लिए ही नहीं, वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और जापान के रिश्ते में सुनहरे अध्याय की नींव रखी है. अगले 10 साल का रोडमैप तैयार है. इस दौरान पीएम मोदी ने इस रोडमैप के 9 विजन - इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन, इकॉनमिक सिक्यॉरिटी, पर्यावरण, टेक्नॉलजी, हेल्थ, मोबिलिटी ,पीपल टु पील एक्सचेंज और ट्रेड पार्टनरशिप बताए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 10 सालों में जापान से भारत में 10 ट्रीलियन येन के निवेश का टारगेट तय है.