हरियाणा एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने दोपहर 12 बजे ढाई लाख के इनामी बदमाश बलराज भाटी को सेक्टर 41 में मार गिराया गया. उसके दो साथी फरार हो गए . जबकि इस शूटआउट में तीन लोगों के साथ साथ एक पुलिस वाला घायल हो गया. इस दौरान करीब आधे घंटे में 80 राउंड फ़ायरिंग हुई. भाटी को STF की आठ गोलियां लगी है.