9 11 Terror Attack Accused: 9/11 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सहित 3 आरोपी करेंगे गुनाह कबूल

  • 3:02
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

9/11 Terror Attack Accused: न्यूयार्क में हुए 9/11 हमलों के गुनहगार खालिद शेख मोहम्मद और उसके दो साथी कोर्ट के समक्ष अपना गुनाह कबूल करने को तैयार हो गए हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक बयान जारी यह जानकारी दी। तीनों अपराधी क्यूबा में ग्वांतानामो बे की अमेरिकी जेल में बंद हैं।