भारतीय वायुसेना(Indian Air Force) ने 86 वें स्थापना दिवस (Air Force Day) पर शक्ति एवं शौर्य का प्रदर्शन किया. वायुसेना के जवानों ने आसमान में अपनी जाबांजी के करतब दिखाए. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में 86 वें भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर भव्य परेड का आयोजन हुआ. एयरफोर्स चीफ बीएस धन्वा ने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर परेड की सलामी ली. इस खास मौके का गवाह बनने के लिए सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे.