सत्ता में बैठी पार्टी भले ही न बदली हो लेकिन नई सरकार में समीकरण ज़रूर बदल गए हैं. दोबार सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री ने 8 कैबिनेट समीतियों का गठन किया है. इन सभी में गृह मंत्री अमित शाह को जगह मिली है. लेकिन सरकार में नंबर 2 माने जाने वाले राजनाथ सिंह को इन 8 कमेटियों में से सबसे अहम राजनीतिक मामलों और संसदीय मामलों की कमेटी में शामिल नहीं तिया गया है. क्या ये सरकार और पार्टी में राजनाथ सिंह के बदलते रुतबे की तरफ इशारा करता है?