बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली में 70 फीसदी बच्चे नेबुलाइजर पर हैं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि वह वोट की राजनीति करना चाहते हैं जिसका नतीजा दिल्ली के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. गौतम गंभीर ने कहा, “बच्चों की हालत देखो. मैं कल एक डॉक्टर से बात कर रहा था, दिल्ली में 70% बच्चे नेब्युलाइज़र पर हैं. उनकी गलती क्या है? सिर्फ इसलिए कि एक आदमी वोट बैंक की राजनीति करना चाहता है और बेवकूफ बनाना चाहता है, दिल्ली के बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.''