ओडिशा के मलकानगिरी जिले में जापानी बुखार का कहर जारी है. रविवार को दो मौतों के बाद जिलें में इस बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या 67 हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक अभी करीब 100 बच्चे इस बीमारी की चपेट में हैं जिनमें से पांच का मलकानगिरी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, इनमें से दो को आईसीयू में रखा गया है. वहीं छह डॉक्टरों की टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर इस बीमारी के कारणों की समीक्षा की.