6 Lakh Maintenance Case | ब्रांडेड चीजों का शौक, तो खुद कमाइए: Karnataka High Court

  • 16:42
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2024

6 Lakh Maintenance Case: एक पत्नी ने कोर्ट में गुजारा भत्ते के नाम पर अपने पति से हर महीने 6 लाख रुपये दिलाने की अर्जी लगाई. जी हां 6 लाख रुपये की. और फिर जज ने जो जवाब दिया वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. दरअसल महिला के वकील ने जज के सामने 6 लाख रुपये हर महीने गुजारा भत्ता दिए जाने की दलीलें रखीं. वकील ने बाकायदा बताया कि महिला को हर महीने इतने पैसों की जरूरत क्यों है. महिला के वकील ने अदालत को बताया कि उसे जूते, कपड़े, चूड़ियां वगैरह-वगैरह के लिए हर महीने 15,000 रुपये और घर में खाने के लिए हर महीने 60,000 रुपये की जरूरत है. इसके अलावा उसे घुटने के दर्द और फिजियोथेरेपी और दवाओं और इलाज के लिए 4-5 लाख रुपये की जरूरत है.