असम में बाढ़ का कहर जारी है. ब्रह्मपुत्र समेत राज्य की दस नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. धेमाजी, कोकराझार, बारपेटा, चिरांग, बोंगाईगांव, लखमीपुर, शिवसागर में बाढ़ से ज़्यादा बुरे हालात हैं. वहीं अब तक बाढ़ की वजह से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां के 21 ज़िलों में डेढ़ हज़ार से ज़्यादा गांव के 9 लाख लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. क़रीब 8 हज़ार लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है.