अफगानिस्तान में शनिवार सुबह करीब ग्यारह बजे आए भूकंप में मरने वालों की तादाद 2000 के पार हो गई है और दस हजार से ज्यादा लोग इस भूकंप के बाद मकानों के गिरने से घायल हो गए. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र क्षेत्र के सबसे बड़े शहर हेरात से 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था और इसके बाद 4.3 और 6.3 के बीच तीव्रता के आठ झटके आए.