कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों के कोरोना पॉजिटिव और 7 बच्चियों के गर्भवती होने पर अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पू्र्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है. उधर राज्य महिला आयोग ने कानपुर के डीएम से इसपर जवाब मांगा है. कानपुर के बाल संरक्षण गृह को अब सील कर सेनिटाइज किया जा रहा है. यहां रहने वाली 173 बच्चियों में से 57 कोरोना की शिकार पाई गई हैं. 7 बच्चियां गर्भवती हैं, जिनमें से 5 को कोरोना भी हो गया है. इस पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.