मुंबई: JNPT पोर्ट से 50 किलो सोना बरामद

  • 2:32
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2017
मुंबई के न्हावा शेवा में जेएनपीटी पोर्ट पर 50 किलो का सोना बरामद हुआ है. बरामद सोने की कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है. यह देश के सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट है. इस सोने को सिंगापुर से समुद्र के रास्ते एसी के कंटेनर में छिपाकर लाया जा रहा था.

संबंधित वीडियो