भूख से मरने के लिए छोड़ दिए गए 50 घोड़े

  • 2:34
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2013
कभी रेस में अपनी रफ्तार से वाहवाही बटोरने वाले 50 घोड़े भूख से दम तोड़ रहे थे, क्योंकि फार्म मालिक उनका पेट नहीं भर रहा था। लेकिन घोड़ों की बदहाली की खबर पशुओं के लिए काम करने वाली एक संस्था को मिली और उसने इन घोड़ों को एक नई जिंदगी दी।