5 हजार साल पुराना शिवलिंग, Rajasthan के इस मंदिर के कुंड में नहाने से ठीक हो जाते हैं चर्म रोग.

  • 26:15
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2024

Kayavarneshwar Temple Jhalawar: झालावाड़ जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर क्यासरा गांव के समीप पहाड़ियों के मध्य स्थित है एक प्राचीन शिवलिंग, जो महाभारत काल का बताया जाता है. शिवलिंग के ठीक नीचे पानी का एक कुंड बना है जिसके पानी से स्नान करने पर कुष्ठ रोग जैसे चर्म रोग भी दूर हो जाते हैं. यहां के इतिहासकार और इन मामलों के जानकार लोग बताते हैं कि यहां के लोग खेतों में खड़ी हुई फसलों में बीमारियां लगने पर भी यहां का पानी इस्तेमाल करके बीमारियों को दूर भगाते हैं