Maharashtra के Lonavala में एक ही परिवार के 5 लोग डूबे | NDTV India

Maharashtra News: महाराष्ट्र के चर्चित पर्यटक स्थल लोनावला हिल स्टेशन के निकट एक झरने में एक महिला और चार बच्चों सहित पांच लोग बह गए . लोनावला पुलिस स्टेशन के प्रभारी मयूर अग्नवे ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे हुई. जब बच्चे व कुछ अन्य लोग भूशी बांध के पास पहाड़ी जंगलों में बह रहे झरने का आनंद लेने गए थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना की शिकार महिला की उम्र करीब 40 वर्ष और बच्चों की उम्र 4 से 8 वर्ष के बीच है. येे सभी पुणे के सैय्यद नगर के निवासी थे.

संबंधित वीडियो