जीनोम सीक्वेंसिंग को लेकर के कोविड के दौरान बेहद परेशानियां उठानी पड़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, रीएजेंट्स की कमी के कारण देश के 5 लैब बंद हो गए हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग यह जानने की प्रक्रिया है कि वायरस किस किस्म का है और वो कैसे बना है. फंड की कमी से यह दिक्कत आई है. पिछले महीने की तुलना में जीनोम सीक्वेंसिंग में 40 फीसदी की कमी आई है.