पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही खींचतान को समाप्त करने की कोशिशें आज भी जारी रहीं. कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर बनी तीन सदस्यीय कमेटी के सामने आज नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे. बैठक के बाद बाहर आकर सिद्धू ने कहा कि उनका जो स्टैंड था वही है, और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि वे हाईकमान के आदेश पर पंजाब के ग्रास रूट की आवाज यहां पहुंचने सच को सामने रखने के लिए यहां आए हैं.