2024 के आम चुनाव से पहले क्या विपक्षी पार्टियों का कोई मोर्चा खड़ा हो सकता है, जोकि बीजेपी को टक्कर दे सके या बीजेपी के गठबंधन को टक्कर दे सके. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार एक बड़ी बैठक कर रहे हैं, और खास बात ये है कि विपक्षी पार्टियों की इस बैठक में अभी कांग्रेस नहीं है. बैठक के लिए गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों के साथ जानी-मानी हस्तियों को न्यौता दिया गया है. टीएमसी के यशवंत सिन्हा, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव विनय विश्वम, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, एनसीपी के नेता माजिद मेमन, आरएलडी के नेता जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी भी वहां पहुंचे हैं.