जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने आज कांग्रेस (Congress) का हाथ छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. जो चार नेता राहुल के सबसे करीबी माने जाते रहे रहे हैं उनमें से दो पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए और अब जितिन प्रसाद. बीजेपी में शामिल होने के मौके पर जितिन प्रसाद ने कहा कि वे कांग्रेस में रहकर अपने लोगों के लिए काम नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने कहा कि सही मायने में आज बीजेपी ही एक मात्र राष्ट्रीय संस्थागत दल है. बाकी दल या तो व्यक्ति विशेष के हैं या फिर क्षेत्रीय. उन्होंने कहा कि बीजेपी में आने से उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के नए भारत के निर्माण में उन्हें भी योगदान देने का मौका मिलेगा.