कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और वहां स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा सी गई हैं. राज्य में मुंबई और पुणे जैसे शहरों में तो हालात सबसे ज्यादा बुरे हैं. मुंबई में तो टेस्ट की सुविधाएं तक चरमरा गई हैं. शहर में लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए भी तीन-तीन दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. NDTV ने टेस्ट को लेकर लैब की पड़ताल की.