NDTV Khabar

5 की बात : दिल्ली को कुल मांग की 44 प्रतिशत ऑक्सीजन ही मिली

 Share

दिल्ली (Delhi) इस वक्त ऑक्सीजन (Oxygen) की इमरजेंसी से जूझ रही है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ऑक्सीजन बुलेटिन जारी किया है. इसके मुताबिक दिल्ली को 3 मई को 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी जबकि 433 मीट्रिक टन ही मिली. यानी कुल मांग की 44 प्रतिशत ऑक्सीजन ही दिल्ली को मिली. पिछले एक सप्ताह में दिल्ली को औसत 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत रही जबकि 393 मीट्रिक टन औसत सप्लाई हुई. तीन मई को दिल्ली सरकार के पास 41 अस्पतालों से एसओएस कॉल आए, जिनमें 7142 ऑक्सीजन बेड हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com