पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच खींचतान खत्म करने में कांग्रेस आलाकमान जुटा हुआ है. अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी कलह को निपटाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो पंजाब के विधायकों और नेताओं से बारी-बारी से मिल रही है. पंजाब के सीएम के खिलाफ लंबे समय से असंतोष पनप रहा है. प्रश्न यह है कि कांग्रेस विधायक क्या पंजाब में नेतृत्व में बदलाव चाहते हैं? आज कमेटी ने दिल्ली में पंजाब के करीब 25 विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी हिस्सा लिया. बैठक के बाद जाखड़ ने कहा कि यह किसी एक व्यक्ति को लेकर चर्चा नहीं है बल्कि पार्टी के लेकर मंथन है. अगले तीन दिनों तक यह समिति राज्य के विधायकों और नेताओं से अलग-अलग मुलाकात करेगी.