Delhi Assembly Election: दिल्ली में मतदान से पहले बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां संगम विहार से 47 लाख रुपये बरामद किए गए। इनकम टैक्स की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है ताकि पैसे के स्रोत का पता लगाया जा सके और यह भी जांचा जा रहा है कि क्या इन पैसों का चुनाव में इस्तेमाल होने वाला था। पैसे एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी से मिले, और इससे जुड़े व्यक्ति वसीम मलिक ने बताया कि वह स्क्रैप डीलर है। दिल्ली चुनाव को लेकर बनाई गई स्टेटिक सर्विलांस टीम ने यह कार्रवाई की है।