दिल्ली में अपराधियों की जैसे शामत आई हुई है. बीते 48 घंटे में पुलिस ने 4 एनकाउंटर कर डाले, जिसमें 4 बदमाश गोली लगने से घायल हुए. बीते एक महीने के अंदर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अपराधियों की 10 मुठभेड़ हुई है, जिसमें 15 अपराधियों को गोली लगी है. लगता है कि दिल्ली पुलिस भी अब यूपी पुलिस की तर्ज पर काम कर रही है. ताज़ा एनकाउंटर में एक और अपराधी तेवतिया का एनकाउंटर हुआ जिसपर हत्या और हत्या की कोशिश के 6 केस दर्ज थे. उधर दिल्ली के चिड़ियाघर में एक शख्स शेर के बाड़े में घुस गया. इतना ही नहीं वो शेर के पास तक चला गया. हालांकि उसे रेस्क्यू कर निकाला लिया गया है और उसे कोई चोट नहीं लगी. पुलिस के मुताबिक शख्स की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. बाद में निज़ामुद्दीन थाने में पूछताछ की गई. वहीं दिल्ली की हवा बद से बदतर हो रही है. गुरुवार को कई इलाक़ों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार चला गया है.