भारतीय परिवारों में दामादों को सबसे अधिक सम्मान दिया जाता है. लेकिन नरसापुरम के यह आंध्र परिवार ने तो अपने NRI दामाद के लिए इससे भी ज्यादा कर के दिखाया. परिवार ने दामाद को खाने पर आमंत्रित किया और उसके और उसके परिवार के लिए 365 तरह के व्यंजन तैयार किए!