दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 360 किलोग्राम विस्फोटक, गोला बारूद और दो राइफल मिलने से हड़कंप मच गया है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से हुए डॉक्टर आदिल अहमद राठेर की निशानदेही पर इतनी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. इतना विस्फोटक बहुत बड़े इलाके को तबाह कर सकता है. क्या पकड़े गए आतंकियों की साजिश दिल्ली में एक बड़ा ब्लास्ट करने की थी? क्या दिल्ली को दहलाने की साजिश थी? आखिर, आतंकियों के मंसूबे क्या थे, ये पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों डॉक्टर जम्मू-कश्मीर के एक आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे. #jammukashmir #faridabad #RDX #terrorism #ak47 #ndtvindia #breakingnews