हिमाचल के सोलन में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 2 लोगों की मौत, सेना के जवान भी फंसे

  • 3:33
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2019
हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले के कुमारहट्टी इलाके में रविवार दोपहर एक हादसा हो गया. यहां सड़क किनारे बना एक होटल ढहने से 37 लोग मलबे में दब गए. सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें तीस सेना के जवान हैं जिनमें से 18 को बाहर निकाला गया है. इनमें से एक जवान की मौत हो गई है. एक और महिला की भी इस हादसे में जान चली गई है. सेना के 12 जवान और सात अन्य लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं. सेना, एनडीआरएफ़ और प्रशासन के लोग राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं.